Rajasthan police constable bharti 2025 ke liye licence kitna purana chahiye
Rajasthan police constable bharti 2025 syllabus
दक्षता परीक्षा (कान्स्टेबल चालक/बैण्ड/घुडसवार / श्वानदल आवेदकों के लिए)-
Constable GD के लिए अलग से कोई दक्षता परीक्षा नही होती है यह विशेषतः उपरोक्त के लिए ही है
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में कॉन्स्टेबल चालक/घुडसवार / श्वानदल पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों तथा कॉन्स्टेबल बैण्ड पद के आवेदकों हेतु दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 30 अंकों की होगी। दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग,
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग व अति पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 36 प्रतिशत,
ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के स्थानीय सामान्य, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
कॉन्स्टेबल चालक पद के आवेदकों के पास विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई वैध ड्राईविंग लाईसेंस (LMV/HMV) होना आवश्यक है अन्यथा दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नही किया जायेगा।
दक्षता परीक्षा के प्राप्तांक अन्तिम चयन हेतु सम्मिलित किये जायेगें। दक्षता परीक्षा में निर्धारित प्राप्तांक अर्जित नहीं करने वाले अभ्यर्थी अयोग्य माने जायेगें तथा भर्ती की अग्रिम चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किये जायेंगे।
Comments
Post a Comment